- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- नाना नानी बने ड्रीम गर्ल हेमा और ही मैन धर्मेन्द्र..........
Posted by : achhiduniya
12 June 2015
हेमामालिनी ने ट्वीट किया, ' आपकी शुभकामनाओं के लिए
आप सभी का शुक्रिया। हां, अहाना ने एक बेटे को
जन्म दिया है और हम सब बहुत खुश हैं। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। अहाना ओडिशी
नृत्यांगना हैं।
वह दो फरवरी 2014 को दिल्ली के एक
व्यवसायी वैभव वोहरा के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। अभिनेत्री हेमामालिनी और
अभिनेता धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल वोहरा ने एक बच्चे को जन्म दिया है. 'ड्रीम गर्ल' हेमा ने अपने नानी बनने
की खुशखबरी ट्विटर पर दी और बधाई संदेशों के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।
Thk u
all for ur good wishes. Yes Ahaana has delivered a baby boy & we are all so
thrilled! Mother & baba are fine! — Hema
Malini (@dreamgirlhema)