- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- आर॰ ओ॰ बी॰ [R.O.B.] और आर॰ यू॰ बी॰ [R.U.B. ] क्या है.....?
Posted by : achhiduniya
12 June 2015
मित्रो
प्रणाम.......आपने कई बार सुना होगा आर॰ ओ॰
बी॰
[R.O.B.] और आर॰ यू॰
बी॰ [R.U.B. ] आखिर इसका
मतलब क्या.......? होता है।यह किस चीज को दर्शाता है। वैसे तो इस आर ओ बी और आर यू बी के कई पूर्ण नाम [Full Form]
हो सकते है यह मेडिकल से भी
संबन्धित हो सकता है,यह रेल्वे की किसी सुविधा से भी संबन्धित हो सकता है।
यह किसी के नाम का शार्ट फॉर्म भी हो सकता है। आइए इसके मुख्य नाम और काम के विषय मे
आपसे रु–ब-रु होते है।
सबसे पहले इनके पूर्ण
नाम यानी फूल फॉर्म जाने... आर॰ ओ॰ बी॰ [R.O.B.] यानी Road
या Railway Over Bridge और आर॰ यू॰
बी॰ [R.U.B. ] Road या Railway Under Bridge भी कहते है। अब इसके काम पर एक नजर डालते है ,जैसा की आप जानते है ब्रिज का मुख्य कार्य बीच के अवरोधको को बिना किसी रुकावट
के पार करने के तौर पर यानी एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से पहुचने के लिए उपयोग मे
लाया जाता है।
जैसे किसी नदी को पार करके के लिए पूल का इस्तेमाल करना,किसी रेल्वे स्टेशन के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाना मानव निर्मित
पूल मानव के लिए। उसी प्रकार सड़को या रेल्वे लाइन के ऊपर यातायात को सुचारु रूप से
चालाए जाने के लिए बनाए जाने वाले पूलो को
आर॰ ओ॰ बी॰ [R.O.B.]
यानी Road या Railway Over Bridge कहते है। इसकी एक यह है ,अब
दूसरी कड़ी जिसे आर॰ यू॰ बी॰ [R.U.B. ] Road या Railway Under Bridge भी कहते है.
इसे बनाने के लिए उस जगह पर यदि ऊपर से
संभव ना होतो निचले यानी सुरंग के रूप मे बनाया
जाता है जिसे अंडर ब्रिज कहते है यह यातायात के साथ लोगो के आने जाने के लिए भी उपयोग
मे लाई जा सके इस प्रकार इसका निर्माण किया जाता है।
अधिकतर शहरो मे आबादी के साथ वाहनो
की संख्या मे भी इजाफा होने से ट्राफिक की समस्या उत्पन्न होने लगी है इसी बात को ध्यान
मे रख कर सरकारी तंत्र उस स्थान पर जगह के हिसाब से इस प्रकार के पूलो का निर्माण करते
है जो बहुताय शहरो की पहचान बन चुकी है।