- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पुरानी राह पर लौटती सनी........
Posted by : achhiduniya
29 June 2015
सनी लियोन सेक्स टॉयज़ बेचने वाली एक ऑनलाइन कंपनी की फिर से ब्रांड
एम्बेसेडर बन गई हैं। इस कंपनी की वे पहले से ही ब्रांड एम्बेसेडर थी, लेकिन तब सनी की बॉलीवुड में इतनी पहचान नहीं थी।
कितनी ही बार वे कह चुकी हैं कि अपनी पिछली जिंदगी को भूलाकर
वे बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं, लेकिन सनी की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर
आता है। जब इस कंपनी ने सनी से एग्रीमेंट रिन्यू करवाने
को कहा तो लगा कि अपनी इमेज अलग बनाने में लगी हुईं सनी इससे इंकार कर देंगी, लेकिन सनी ने हां कह कर सभी को चौंका दिया। सनी
को इसके बदले में दो करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिली है। इतनी बड़ी रकम के लिए
सनी भला कैसे इंकार कर सकती थी।