- Back to Home »
- Politics »
- अमेरिका में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए थे राहुल गांधी, वाजपेयी ने छुड़वाया था
Posted by : achhiduniya
28 June 2015
उस वक्त सोनिया गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मदद मांगी थी। स्वामी ने कहा कि उस वक्त वाजपेयी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को संदेश भेज कर राहुल को छुडवाया था।इस खबर में कितनी सच्चाई है और कितना फसाना इसकी गारंटी तो नहीं ली जा सकती लेकिन इंटरनेट पर जब इस बारे में सर्च किया गया तो कुछ ब्लॉग्स में इस घटना का जिक्र किया गया है।{देखें वो ब्लॉग www.ramanan50.wordpress.com }
आपको बताते चलें कि सुब्रह्मण्यम स्वामी जोधपुर की निचली अदालत में नाबालिग से बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू की जमानत पर सुनवाई के लिए आए थे।[साभार]