- Back to Home »
- Judiciaries »
- सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान महिलाओ को अभय दान........
Posted by : achhiduniya
06 June 2015
महिला के हाथों अपराधी की हत्या हो जाती है, तो उसके खिलाफ मर्डर केस दर्ज नहीं होगा………
महिला सशक्तीकरण पर संवेदनशील रहे दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी.
एस. बस्सी ने छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे संगीन अपराधों के मामलों में
महिला सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए इसी हफ्ते गुड़गांव में ऊबर कैब के ड्राइवर के हाथों युवती
से छेड़छाड़ की वारदात के मामले में भी विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर उस युवती ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली हुई होती, तो उस मुलजिम के दांत वहीं तोड़ सकती थी। कमिश्नर बी. एस. बस्सी ने कहा कि रेप से बचने के दौरान अगर महिला के हाथों अपराधी की हत्या हो जाती है, तो उसके खिलाफ मर्डर केस दर्ज नहीं होगा। यह हत्या सेल्फ डिफेंस में होने की वजह से महिला के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज नहीं किया जाएगा।
घटना सेल्फ डिफेंस में होने की वजह से महिला को कानूनन पुलिस कातिल नहीं मान सकती। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्राइम अगेंस्ट विमिन सेल के चार स्पेशल स्क्वॉड बना दिए गए हैं, जो चार जिप्सियों में पट्रोलिंग करेंगे।