- Back to Home »
- Job / Education »
- पढ़ाई-लिखाई बहुत जरूरी.........माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स.
Posted by : achhiduniya
06 June 2015
पढ़ोगे लिखोगे होगे खराब......खेलोगे कूदोगे
बनोगे नवाब.......
यह एक कहावत है लेकिन आज हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है देश-विदेश मे
निरक्षरता पर गंभीर चिंता जताते हुए माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर
बिल गेट्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, मैंने कॉलेज छोड़ दिया था। लेकिन मैं भाग्यशाली था कि सॉफ्टवेयर की
दुनिया में करियर बना सका। लेकिन कोई डिग्री हासिल करने के बाद सफलता पाने की
संभावना अधिक बढ़ जाती है।
युवाओं से कॉलेज में समय देने और पढ़ाई को गंभीरता से लेने की अपील
करते हुए गेट्स ने कहा, कॉलेज ग्रेजुएटस के लिए
अच्छी नौकरी पाना, ऊंची सैलरी हासिल करना
और बेहतर जिंदगी जीना आसान हो जाता है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और मशहूर
टीवी होस्ट ओपरा विन्फ्रे ने बिना ज्यादा पढ़े-लिखे ही इतनी दौलत और शोहरत कमा ली
है कि आंखें चौधिया जाएं, तो हमें भी ज्यादा
डिग्रियां लेने की क्या जरूरत। लेकिन बिल गेट्स की राय इससे मेल नहीं खाती।
गेट्स
ने अमेरिकी शिक्षा व्यवस्था पर निराशा जताते हुए कहा, यह बेहद खराब बात है कि हम ऐसे युवा
तैयार नहीं कर पा रहे हैं। समस्या यह नहीं है कि कॉलेज जाने वाले लोगों की संख्या
कम हो रही है। इससे बड़ी दिक्कत की बात यह है की कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले
लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
गेट्स ने कहा कि कारोबारी ने अमेरिका का उदाहरण
देते हुए कहा कि यहां के वर्कफोर्स में 20 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बिना कोई डिग्री लिए छोड़ दी।[साभार]