- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- अब डैंड्रफ की छुट्टी........
Posted by : achhiduniya
23 June 2015
अक्सर सभी को हर
मौसम में एक समस्या का सामना करना
पड़ता है वो है रूसी,डैंड्रफ।उस पल काफी शर्मिंदा होती है जब ये सफेददाने के रूप मे हमारे पीठ या कंधों पर साफ तौर पर
दिख जाती है। टेंशन देने के अलावा डैंड्रफ के कई और भी बुरे प्रभाव भी देते हैं। जैसे फॉरहेड की हेयर लाइन के
पास या उसके नीचे या गर्दन के पास पिंपल्स इन्हीं व्हाइट पार्टिकल्स की वजह से
होते हैं। इसीलिए अब समय आ गया है कि अब इन्हें हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए।एक कटोरी मे दो चम्मच बेसन में आधा कप दही मिलाएं।
इसे अच्छी तरह मिला लें और अपने बालों पर लगाए फिर बीस[20] मिनट
के बाद इसे गुनगुने पानी से धोले।@ टमाटर ये
ऑयली हेयर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एक पका हुआ टमाटर लें इसके बीज को निकाल दें और इसे मैश
करके पल्प (गुदा) बना लें। इसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाएं और ध्यान रखें कि
टमाटर का रस पूरी तरह गिरे नहीं। इस पैक को अच्छी तरह से लगाएं और इन पील्स से
स्कैल्प को मसाज करें। ये बल्ड सर्कुलेशन को ठीक कर डैंड्रफ को रोकता है। इसके सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
@ डेड
स्किन लेयर के जमा होने की वजह से डैंड्रफ होता है। ऐसे में दही अपनी एंटी-फंगल
प्रोपटीज़ की वजह से स्कैल्प की स्केलिंग से बचाता है। एक कप दही में, चुटकीभर काली मिर्च पाउडर इसमें
अच्छी तरह मिला लें। इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और तीस मिनट के बाद इसे धो लें। आपके बालो को डैंड्रफ हमेश के लिए छोड़ देंगे।