- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- जूझ रहे पैसे की कमी से तो विश्वास रख करे यह उपाय..........
Posted by : achhiduniya
22 June 2015
प्राचीन मान्यता है कि भगवान को घी अर्पित करने और शिवलिंग के पास रात के
समय घी का दीपक जलाने से स्वास्थ्य लाभ के साथ ही पैसों की कमी से भी मुक्ति मिल
सकती है। ये उपाय नियमित रूप से करते रहना चाहिए। देवी-देवताओं के पूजन में कई प्रकार की सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। घी
का दीपक जलाने का भी विशेष महत्व है।
@ कच्ची
धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन
भी प्राप्त होगा।@ धन लाभ
की स्थितियां बन रही हो, किन्तु
फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो मंगलवार या हनुमान जयंती के
दिन गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह
चंदन पीले धागे से ही बांधना है।@ एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं। धन लाभ
होगा।
@ पीपल के वृक्ष
की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन
लाभ होगा।