- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- थोड़ी ठठोल बाजी हो जाए..........
Posted by : achhiduniya
08 June 2015
@ बेवजह किसी को सताया नहीं
करते।
यूँ ही किसी को तड़पाया नहीं करते।
जिसकी सांस चलती हो आपके खुन से।
आलआउट जलाकर उन्हें भगाया नहीं करते।
@ नमो नमो पत्नी महारनी।
तुम्हरी महिमा कोई न जानी।
हमने समझा तुम अबला हो। पर तुम तो सबसे
बड़ी बला हो।
जिस दिन हाथ में बेलन आवे,
उस दिन पति खुब चिल्लावे।
सारे बेड पर पत्नी सोवे,
फर्श पर बैठ कर पति रोवे।
तुमसे ही घर मथुरा काशी,
तुमसे ही घर सत्यानाशी।
पत्नी चालीसा जो नर गावे। सब सुख छोड़ परम
दुख पावे।
@ जिंदगी में हमेशा एक बात
याद रखो, कभी किसी के दिल से मत खेलो। क्योंकि दिल हमेशा एक
ही होता है। अगर खेलना है तो किडनी से खेलो यार वो 2 होती है।
@ संता बाजार से निकला तो
उसकी नजर आर्टिस्ट की दुकान पर रखी किसी बहादुर सिपाही की तस्वीर पर पड़ी। संता को
वह तस्वीर इतनी पसंद आई कि खरीदने का मन बना लिया। दुकानदार ने कीमत बताई पचास
रुपए, लेकिन संता की जेब में कुल 48 रुपए निकले। दूसरे रोज
संता जब पहुंचा तो तस्वीर बिक चुकी थी।
एक-दो महीने बाद संता अपने मित्र से मिलने
पहुंचा तो बहादुर सिपाही की उसी तस्वीर को वहां लगा पाया। तस्वीर देखकर संता पूछ
बैठै- क्यों मित्र यह तस्वीर किसकी है।
जवाब मिला हमारे परिवार के बुजुर्ग की है।
संता बोला- दो रुपए कम पड़ गए,
दोस्त। वर्ना ये हमारे बुजुर्ग होते।
@ एक विज्ञापन आया जिसके 5 बच्चे उसे सरकार मकान
देगी।
संता के 3 बच्चे थे वह पत्नी से बोला
पड़ोसन के दो भी मेरे हैं लेकर आता हुँ।
दो बच्चे लेकर आया पत्नी से वोला अपने 3
कहां है, पत्नी बोली जिसके थे वह ले गया।