- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- घर से करे बेघर.........चींटी,तिलचट्टे[काक्रोज़] मच्छर........?
Posted by : achhiduniya
07 June 2015
ग्रहणियों के लिए
उपयोगी टिप्स.....जरूर आजमाए.....
ग्रहणियों की आम समस्या होती है,किचन मे होने वाली मच्छर, चींटी, तिलचट्टे [काक्रोज़] जिसे भागने के लिए ग्रहणिया ना जाने क्या...?क्या...? करती है,जिसमे ऊँचे
से ऊँचा स्प्रे जो मिंटो मे भगाए मच्छर,चींटी,तिलचट्टे क्या...? वाकई इन से कोई लाभ होता है कि
पैसे और समय कि बरबादी।कुछ स्प्रे व कौईल,लिक्विड [मच्छर मरने
का दावा करने वाले] से कैंसर,अस्थमा तक कि बीमारिया होती है।
आइए आज मच्छर, चींटी,तिलचट्टे [काक्रोज़]
को घर से बेघर करने के लिए कुछ आसान घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते है।सबसे पहले
जिस भी जगह पर मच्छर अधिक हो वहॉ की @टयूब लाइट के ऊपर कटे
हुए प्याज को रख दे,प्याज की दुर्गंध से मच्छर घर के बाहर
भाग जाएँगे।@ नारियल के छिलको को जलाने से भी मच्छर घर के
बाहर भाग जाएँगे।
@ यज्ञ,हवन मे उपयोग
की जाने वाली सामग्री को जलाकर भी मच्छरो को बाहर निकाला जा सकता है।@खिड़की दरवाजो पर बारीक जाली का भी उपयोग किया जा सकता है जिससे वे घर मे प्रवेश
न कर सके।अधिक नमी के कारण मच्छर उत्पन्न होते है,इसलिए दिन के
समय घर के खिड़की,दरवाजे खुले रखे ताकि सूर्य की रौशनी से घर की
नमी कम हो सके।अब चींटियों को भागने के लिए:-@घर के फर्श मे पोछा
लगाने से पहले पानी मे नमक या सिरका या मिट्टी
का तेल मिलाकर लगाने से चींटिया दूर भाग जाती है।@तेज पत्ते को
पीसकर रसोईघर के आस-पास डाल दे।@ एक खुले बर्तन मे चीनी के साथ
कपूर की टिकिया रखने से दुर्गंध के कारण चींटिया दूर चली जाएंगी।
@चींटियों के रास्ते मे टेल्कम पावडर का छिड़काव करे वे वहॉ नही रुकेंगी।@हल्दी और फिटकरी के पावडर को बराबर मात्रा मे चींटियों के रास्ते पर छिड़काव
करने से वे भाग जाती है।@सिंक और वॉशबेसन के पास बोरिक पावडर
का छिड़काव करने से चींटियों का आना बंद हो जाता है।और अंत मे तिलचट्टो [काक्रोज़] के
लिए:-@किचन और घर की नालियो के ऊपर जालिया लगाके रखे तथा थोड़े-थोड़े
दिनो के अंतराल पर उन जालियो मे उबलता पानी डालते रहे जिससे तिलचट्टो[काक्रोज़] खत्म
होते रहेंगे।
@रसोई के वार्डरोब्स मे किनारो पर कपूर की टिकिया
रखने से वे भाग जाते है।@दालचीनी,जीरा,जायफल तीनों को छोटी पोटली मे बांध कर घर और रसोई के विभिन्न कोनो पर रखने
से तिलचट्टो [काक्रोज़] बाहर की तरफ भागते है।@किचन की सफाई के
पानी मे बेकिंग सोडा डाल कर फर्श और स्लैब को साफ करे इससे रसोईघर की दुर्गंध भी खत्म
होगी और तिलचट्टे [काक्रोज़] भी।
आज से ही शुरू हो जाईए मच्छर,चींटी,तिलचट्टे [काक्रोज़] को घर से बेघर करने के लिए।