- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- चुटकुले.....चुटकुले
Posted by : achhiduniya
09 July 2015
@संता
रात को साइकिल लेकर कब्रिस्तान में घुस गया। फिर दूसरी साइड से बाहर निकला और
पसीना पोंछते हुए बोला- यार ये कौन सा रोड था इतने स्पीड ब्रेकर।
@मनचले प्रेमी से परेशान होकर प्रेमिका ने प्रेमी को पत्र लिखा, तुम मेरी अंगूठी और मेरा फोटो डाक से भेज दो। प्रेमी ने 10 फोटो और दस अंगूठियां डाक से भेज दी और लिखा अपनी अंगूठी और फोटो पहचान बाकी सब डाक से भेज देना।
@एक
चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया। तिजोरी पर लिखा था, तिजोरी
तोडऩे की जरूरत नही है 452 नंबर दबा के सामने वाला लाल बटन
दबाओ तिजोरी खुल जाएगी। जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गई जाते-जाते चोर
सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत पर से विश्वास उठ गया है!!!
@एक लड़के ने नई जगुआर कार खरीदी और अपनी गर्लफ्रेंड को
दिखाने के लिए उसके पास गया।
लड़की: अरे वाह, नई कार और वह भी प्यूमा की!
अभी तक लड़का ICU में है और
सदमे से बाहर नहीं आ रहा है।
@ एक
कॉलेज का लड़का, एक तीसरी क्लास के बच्चे से- ओये छोटे तुझे
चॉकलेट खिलाऊंगा....क्या अपनी दीदी का नम्बर देगा? तीसरी
क्लास का बच्चा- तुझे बीयर पिलाऊंगा... ये लव लेटर जाकर अपनी छोटी बहन को देगा....
?
Thanks bro Good Day
ReplyDelete