- Back to Home »
- Property / Investment »
- ऑनलाइन इस्लामिक हलाल सेक्स शॉप..............
Posted by : achhiduniya
12 July 2015
टर्की में एक ऑनलाइन इस्लामिक सेक्स शॉप का नाम 'हलाल सेक्स शॉप' है जो किसी भी मुस्लिम देश में खोले जाने वाला पहला दुकान है। इस वेबसाइट को वीजिट करने वाले इंटरनेट यूजर्स जैसे ही साइट को लॉगइन करेंगे उन्हे महिला और पुरूष के रूप में दो सेक्शन मिलेगे। जो मुस्लिमों के लिये कंडोम, मसाज ऑयल और परफ्यूम बेच रही है।
इस यूजर्स आसानी से अपना सेक्शन चुनकर इस शॉप से शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट में एक और सेक्शन है, जिसके माध्यम से वो यौन संबंधों से जुड़े भ्रांतियों पर बहस कर सकते हैं। इस सेक्शन में कुछ हेडिंग जैसे इस्लाम के अनुसार ओरल सेक्स,इस्लाम धर्म में यौन संबंधों का तरीका और इस्लाम धर्म में सेक्स इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का विरोध शुरु हो गया है।
हालांकि इसके फाउंडर का कहना है कि इस वेबसाइट के माध्यम से हर उन चीजों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है जो यौन संबंधों के दौरान सेक्स के दौरान इस्लाम धर्म को हानि पहुंचाते हैं। वेबसाइट के फाउंडर का कहना है कि इस शॉप को इस्लाम धर्म के नियम कानून को ध्यान में रखकर लॉच किया गया है।
मालूम हो कि टर्की की गलियों में इस तरह के कई शॉप आसानी से देखे जा सकते हैं। वहीं इस्लाम अनुवाईयों का कहना है कि इस दुकान का नाम बदलकर 'लव शॉप' कर देना चाहिए।[साभार]