- Back to Home »
- National News »
- दिग्गजों से मिलेंगे भारत के दिग्गज प्रधानमंत्री......
Posted by : achhiduniya
25 September 2015

इनमे मुख्य रूप से मोदी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग, एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, टेस्ला मोटर्स के एलोन मस्क, सैन डिस्क के संजय मेहरोत्रा से भी मिलेंगे।
टेस्ला कार कंपनी के दफ्तर में मोदी 2008 से कंपनी के चीफ फिनांसियल ऑफिसर दीपक आहुजा से मिलेंगे। इस मुलाकात में टेस्ला के सीआईओ जय विजयन भी होंगे।टेस्ला कंपनी जीरो इमिशन कार बनाती है।
मोदी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के 100 सीईओ से भी मिलेंगे।जेपी मॉर्गन कंपनी भी मोदी के साथ फिनांसियल सेक्टर के 15 बड़े सीईओ की मुलाकात करा रही है।