- Back to Home »
- Politics »
- कहा है कौन लिखता है राहुल की स्पीच.......?
Posted by : achhiduniya
27 September 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आर एस एस जहा मिस्टर इंडिया के खिताब से नवाज रही है,क्योकि वे हर बार विदेशी दौरे पर निकल जाते है। वही कुछ और नेता उनके विदेश जाने को रिचार्ज करने के लिए जाने की बात बता रहे है अबहकीकत क्या है या तों राहुल जाने या सोनिया या पार्टी के लोग ही असली बात को जानते है। कुछ दिन पहले मथुरा के मिशन यूपी पर मंथन के लिए राहुल ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि बीते कुछ महीनों में पार्टी को लेकर उनकी सोच और विचार में बदलाव आया है।वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने पहली बार सबके सामने माना कि उनके भाषण के प्वॉइंट कोई और तैयार करता है। राहुल ने यह भी कहा है कि उनकी स्पीच के लिए कहानी भी कोई और देता है। राहुल ने कांग्रेस के चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओसे कहा, मुझे भाषण देना था तो मेरे ऑफिस में एक लड़का है, मेरे लिए वह प्वॉइंट्स नोट करता है।
आज के भाषण में उसने मुझे कहानी दी।आपको बता दें कि इसी साल 13 अगस्त को राहुल गांधी तब सुर्खियों में आए थे जब एक अंग्रेजी अखबार में छपी फोटो वायरल हो गई थी। फोटो में पार्लियामेंट में खड़े राहुल गांधी के हाथ में एक पर्ची दिख रही थी। फोटो में था कि जिन मुद्दों पर राहुल को बोलना था, उनके नोट्स हिंदी में तो थे लेकिन वे देवनागरी में नहीं, बल्कि रोमन में लिखे थे। तब आरोप लगा था कि राहुल गांधी दूसरे की तरफ से लिखे गए प्वॉइंट्स की बुनियाद पर भाषण देते हैं।[साभार]