- Back to Home »
- Property / Investment »
- 749 रुपए मे उड़ान ऑफर केवल तीन दिन......स्पाइजेट
Posted by : achhiduniya
27 October 2015
स्पाइजेट ने त्योहारी सीजन धमाके का ऑफर तीन दिन देने
का ऐलान किया है। इस सेल में बुकिंग 27 अक्टूबर
से 29 अक्टूबर के बीच होगी। साथ ही टिकटों पर 1 फरवरी 2016 से लेकर 29 अक्टूबर
2016 तक यात्रा की जा सकती है।
दिवाली के अवसर पर जबरदस्त
डिस्कांउट की घोषणा के तहत है स्पाइसजेट घरेलू उड़ानों का किराया मात्र 749
रुपए से शुरू कर रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराए
की शुरुआत 3,999 रुपये से हो रही है। इसमें टैक्स की राशि
समाहित नहीं हैं। स्पाइसजेट का ये वन-वे फेयर ऑफर सभी मेट्रो शहरों और देश के कुछ
आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट पर लागू होगा।