- Back to Home »
- State News »
- नागपुर शीत शत्र अधिवेशन की तैयारी मे लगे अधिकारी.....
Posted by : achhiduniya
26 October 2015
नागपुर विधान परिषद
भवन मे 7
डिसेंबर 2015 से शुरू होने वाले शीत शत्र अधिवेशन की तैयारी आठ
दिन पहले ही पूरी कर ली जाए ऐसा निर्देश विधानपरिषद
सभापती रामराजे निंबाळकर व विधानसभा के अध्यक्ष
हरीभाऊ बागडे नेअधिकारियों को दिया। रविभवन
के कॉटेज
मे उपयोग मे आने
वाले फर्निचर उच्च दर्जे के हो।
रविभवन, नागभवन, विधानभवन, आमदार
निवास इन सभी मे साफ-सफाई
व रंगरंगोटी एक महिने के अंदर पूर्ण हो जानी चाहिए।समय रहते सभी
कार्य को किया जाए। ऐसा निर्देश रामराजे निंबाळकर और
हरीभाऊ बागडे ने दिया। विधान
मंडल सत्र के लिए इस बार 1083 वाहनों की मांग दर्ज की गई है। पिछले साल 1104 वाहन
मंगवाए गए थे। विभागीय आयुक्त अनूप कुमार ने बताया कि अभी तक कुल मिलाकर विभिन्न 590
कार्यालयों की तरफ से स्वीकृति मिली है।
भोजन व्यवस्था की तरफ विशेष
ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार 160 कमरों के
ब्लाकों में रहनेवाले विधानमंडल कर्मचारियों की निवास व्यवस्था की खामियां दूर
करने और पेयजल की व्यवस्था के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी बैठक में दिए
गए। इस बैठक मे विधानमंड
के प्रधान
सचिव अनंत कळसे,
सचिव यु.के. चव्हाण, मुख्य
सुरक्षा अधिकारी शशिकांत बोराटे, विभागीय
आयुक्त अनूप
कुमार,
जिल्हाधिकारी सचिन कुर्वे, नागपूर
सुधार प्रन्यासचे अध्यक्ष श्याम वर्धने, पोलीस
आयुक्त एस.पी. यादव,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवाजीराव जोंधळे, अवर सचिव रविंद्र जगदाळे, सह सचिव म.मु. काज, सा.बां. विभागाचे मुख्य अभियंता अजित सगणे, अपर आयुक्त हेमंतकुमार पवार, उपायुक्त अप्पासाहेब धुळाज व
संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।