- Back to Home »
- Job / Education »
- सरकारी और निजी स्कूलो की शिक्षा का स्तर एक जैसा हो...... शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी
Posted by : achhiduniya
25 October 2015
यूपी में सरकारी विद्यालयों की खस्ताहालत के
मद्देनजर हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि छह महीने के भीतर वह सभी
सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चों को सरकारी प्राइमरी स्कूल में भेजना
सुनिश्चित करें।
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा अगस्त में दिए निर्देशों के अनुसार
यूपी के प्राथमिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने अपने विभाग के कर्मचारियों, आईएएस,
पीसीएस और जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा जिसमें उनसे
गुजारिश की गई है कि वे अपने बच्चों को सरकारी प्राथमिक स्कूलों में भर्ती कराएं। मंत्री
ने इससे पहले राज्य विधानसभा में घोषणा की थी कि वह सरकारी स्कूलों में शिक्षा का
स्तर सुधारने के लिए सभी से मदद की गुहार करेंगे। चौधरी का मत है कि सरकारी
स्कूलों में शिक्षा का वही स्तर होना चाहिए जो किसी निजी और अच्छे माने जाने वाले
स्कूलों में रहता है।
यूपी के प्राथमिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने
जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर उनके बच्चों के दाखिले
प्राथमिक विद्यालयों में करने की गुजारिश की है। मंत्री ने घोषणा की कि वह अपनी
पोती का दाखिला सरकारी प्राइमरी स्कूल में कराएंगे।