- Back to Home »
- Tours / Travels »
- चले बहादुर मर्दों का पुल देखने......?
Posted by : achhiduniya
03 October 2015
वैसे तो दुनिया मे अजूबो की कोई कमी नही लेकिन कुछ ऐसी भी इंजनीयरीग की मिसाले है जिसे देख कर सहसा ही चीख और वाह वाही निकलने लग जाए।आज आपको एक ऐसे ही चुनौती पूर्ण पुल पार करने वाली जगह ले चलते है। चीन के हुनान नामक एक ऐसी खाई में पुल बनाया गया है जिसकी गहराई 180
मीटर रखी गई है। इसकी ऊँचाई पर दिलेरी होना निर्भर नही करता है बल्कि असली दिलेर की वजह पुल का फर्श है जो 300 मीटर लम्बा और पूरी तरह काँच का बना हुआ है।
पहले ये पुल मूल रूप से लकड़ी का बना हुआ था लेकिन बाद में पर्यटकों को कुछ नया देने के उद्देश्य में इसे पूरी तरह काँच में बदल दिया गया।इस पुल का ढाचा बहुत ही मजबूत बनाया गया है। जिसका नाम 'बहादुरों मर्दों का पुल' रखा गया है। ये पुल ऐसे लोगों के लिए है जो सच में बहादुर है और अपनी लाईफ के हर दिन मे कुछ न कुछ नया करने की चाह रखते हैं।चीन भाषा में इसे द हाओहान कियाओ कहते हैं।
ये ढाचा पूर्ण रूप से स्टील का बना हुआ है। जिससे अगर पुल का काँच टूटता भी है तो उसके ऊपर चल रहे लोग नीचे नही गिरेंगे। पुल में इस्तेमाल किया गया काँच साधारण काँच से कई गुना मजबूत है।अगर आप इस पुल को पार करने की चाह रखते है तो हमारी
शुभकामनाए आपके साथ है।[साभार]