- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- तनाव मुक्त नींद के लिए..........
Posted by : achhiduniya
03 October 2015
सोते समय वास्तु के अनुसार सिर सदैव दक्षिण में व पैर उत्तर दिशा में होने चाहिए अगर ऐसा किसी कारण वश यह संभव न हो तो यह स्मरणरहे कि इसका विपरीत कभी न करें अर्थात उत्तर दिशा में सिर व दक्षिण में पैर कदापि न करें।बेड रूम में मंदिर व पूर्वजों की तस्वीरें न रखें।सोने से पूर्व बड़ों को प्रणाम करें।बिस्तर के नीचे कुछ भी नहीं रखना चाहिए आज कल बॉस बेड का प्रचलन अनिद्रा अथवा अतिनिद्रा की बीमारियां लाता है।
बिस्तर का तकिया/सिरहाना दीवार के पास हो बीचोंबीच कमरे में नहीं सोना चाहिए लोग पंखे के बिलकुल नीचे सोते हैं यह ठीक नहीं है।अगर बुरे स्वन आते हो तो गंगाजल को सिरहाने रख कर सोएं।बिस्तर के बीचों-बीच कोई लैंप पंखा मोबाइल फोन व इलेट्रॉनिक उपकरण आदि नहीं होना चाहिए।अन्यथा शयनकर्ता
का पाचन प्राय: खराब रहता है।
घड़ी को कभी भी सिर के नीचे या बिस्तर के पीछे रखकर नहीं सोना चाहिए।घड़ी को बिस्तर के सामने भी नहीं लगाना चाहिए अन्यथा सोने वाला चिंताग्रस्त या तनाव में रहता है।घड़ी को बिस्तर के दायीं अथवा बायीं तरफ ही लगाना हितकर रहता है।