- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- बिना पार्लर जाये....दिखे फ्रेश एंड ब्यूटीफुल……..
Posted by : achhiduniya
05 October 2015
मार्केट मे मिलने वाले कॉस्मेटिक से होने वाले दुष्प्रभाव और ब्यूटीपार्लर मे होने वाले खर्चे से आप सभी वाकिफ है। क्यो ना कुछ घरेलू चीजों से सुंदर दिखने का प्रयास करे। आइए कुछ आसान टिप्स पर एक नजर डालते है।@
आई लाइनर पेंसिल की टिप अगर शार्प हो, तो पलकों पर लाइनर बढिया लगता है। इसके लिए आप आई लाइनर
पेंसिल प्रयोग करने से पहले कुछ देर उसे फ्रीजर में रख दें।@ अगर आपकी आईब्रो सीधी हैं, लेकिन आप कर्ल लुक चाहती है, तो आई लैश कर्लर को कुछ सेकेंड के लिए हेअर ड्रायर से
गरम कर आईब्रो पर घुमाएं। उसके बाद वॉटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें।@ टूथब्रश पर थोडा सा हेयर स्प्रे कर अपनी आईब्रो पर
इससे कंघी करें। आईब्रो पर चमक दिखाई देगी और वे सजी-संवरी भी रहेंगी।
@ मुंहासे बहुत परेशान कर रहे हैं, तो प्रभावित स्थान पर थोडा बिना जैलवाला टूथपेस्ट 15 मिनट तक लगा कर रखिए और फिर ठंडे पानी से वह स्थान धो
डालिए फर्क महसूस करेंगी।@ रात को पार्टी से लौटने
बाद ब्रश करने का समय ना हो,
तो माउथवॉश से कुल्ला करने के बाद बिना पेस्ट लगाए टूथपेश
से दांत और मसूडों पर ब्रश करें। आप फ्रेश महसूस करेंगी।@ पॉल्यूशन से प्रभावित बालों में नई जान डालने के लिए
एक कप पानी मे 3 बडे चम्मच सफेद सिरका
मिलाएं और बालों में लगा कर 15
मिनट तक छोड दें, इसके बाद शैंपू से बाल धो लें।@ स्लीवलेस ब्लाउज पहनने से पहले नहाते समय बांहों और
बगलों पर फेस स्क्रबर का इस्तेमाल करें। इससे बांहे और बगलें पहले की तुलना में साफ और मुलायम
दिखायी देंगी।
@ थकी और निस्तेज त्वचा की आभा लौटाने के लिए अंडे की
सफेदी में बिना कुछ मिलाए स्किन पर 10
मिनट तक लगा कर रखें और ठंडे पानी से फेस धो लें।@ शादी समारोह में जा रही हों, तो खुले अंगों पर भी हल्का मेकअप करें। इसके लिए हैंड
एंड बॉडी लोशन में थोडा सा बॉडी ब्रोंजर मिला कर लगाएं। @ आप अपनी टांगों को शेव
करती है, तो शेविंग क्रीम के साथ
थोडे हेअर कंडीशनर का प्रयोग करें। इस प्रकार आप घर पर ही खूबसूरती पा/ सकती है।