- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सोच विचार कर उठाए कदम.......
Posted by : achhiduniya
05 October 2015
अपनी पत्नी
से रिश्ते
इस कदर
मत बिगाडिए
कि वह
तलाक लेने
के बाद
भी आपकी
सूरत देखना
ही पसंद
न करे।
टूटे रिश्ते
को निभाना
सीखिए।
अगर आप
टूटे रिश्ते
नहीं निभा
सकते तो
अपनी जिंदगी
का रुख
दूसरी
तरफ मोड
लीजिए।
अपनी हॉबी
पर ध्यान
दीजिए।
धीरे-धीरे
जब जिंदगी
रुटीन
पर आने
लगे तो
दूसरे
जीवन साथी
की तलाश
कीजिए।
अपनी एक्स
वाइफ के
दोस्तों, रिश्तेदारों
से आपको
कटने की
कोई जरूरत
नहीं।
उनसे अपने
संबंध
मधुर रखिए।
आपका व्यवहार
देखकर
कभी-कभी
दूसरा
रिश्ता
आपकी पत्नी
के रिश्तेदार
ही करवा
देते है।
कई पुरुष
अहंकारी
होते हैं
और अपने
अहं के
संतुष्टिकरण
के लिए
तलाक लेने
के बाद
भी पत्नी
को चैन
से जीने
नहीं देते।
ऐसे कई
किस्से
अखबारों
में आए
दिन पढने
को मिल
जाते हैं। ऐसे
कई पुरुष
ब्लैंक कॉल्स
करके पत्नी
को परेशान
करते हैं
या उसका
पीछा करके
उसे डराकर
ये जताने
की कोशिश
करते हैं
कि तुम
मुझसे
छुटकारा
पाकर आराम
की जिंदगी
नहीं बिता
सकती।
ऐसा व्यवहार
ठीक नहीं, इससे
रिश्ता
और अधिक
उलझ सकता
है और
बच्चों
का साथ
पाने से
भी आप
वंचित
हो सकते
हैं।
जो
ऐसे हादसे
से गुजरा
है, उसे
मन की
भड़ास
निकालने
के लिए
ऐसा कुछ
नहीं करना
चाहिए
जो आगे
चलकर उसके
लिए और
दिक्कतें
पैदा कर
दे। क्या
पता आपका
टूटा रिश्ता
फिर से
जुड़ जाए!
तब आपकी
कही बातें
आपकी पत्नी
तक भी
पहुंचें
तो उन्हें
कैसा लगेगा, जरा
सोचें।