- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आज बिस्कुट नहीं है क्या.......?
Posted by : achhiduniya
25 October 2015
@ डॉक्टर:- तुम्हारा कान कैसे जला.......?
बंता:- मैं कमीज प्रेस कर रहा था, की फोन आ गया,
बंता:- मैं कमीज प्रेस कर रहा था, की फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया।
डॉक्टर:- तो दूसरा कान कैसे जला.........?
डॉक्टर:- तो दूसरा कान कैसे जला.........?
बंता:- अब एम्बुलेंस को भी फोन करना था ना...........
@ चिंटू के दांत में कीडा लग गया तो डॉक्टर बोला:- 4 दिन सुबह- शाम चाय के साथ बिस्कुट लो और पांचवे दिन सिर्फ चाय पीना चिंटू ने 4 दिन चाय के साथ बिस्कुट खाये और पांचवे दिन केवल चाय पी। कीडा बाहर निकला और बोला आज बिस्कुट नहीं है क्या.......?
@ चिंटू के दांत में कीडा लग गया तो डॉक्टर बोला:- 4 दिन सुबह- शाम चाय के साथ बिस्कुट लो और पांचवे दिन सिर्फ चाय पीना चिंटू ने 4 दिन चाय के साथ बिस्कुट खाये और पांचवे दिन केवल चाय पी। कीडा बाहर निकला और बोला आज बिस्कुट नहीं है क्या.......?

@एक डाक्टर ने नया क्लिनिक खोला थोडी देर बाद एक आदमी आया डाक्टर ने अपने आप को व्यस्त दिखाने के लिए फोन का रिसीवर उठाया और मरीज से बात करने लगा फिर फोन रखने के बाद...........
डाक्टर आदमी से:- हां बताइए क्या हुआ..........?
आदमी बोला:- टेलीफोन विभाग से आया हूं....... फोन चालू करना है।
@ डॉक्टरी आरंभ करने जा रहे पुत्र ने अपने डॉक्टर पिता से पूछा:- जीवन के इस नए कार्यक्षेत्र में प्रवेश करते समय, मैं आपसे सफलता के कुछ गुर अवश्य जानना चाहूंगा।
पिता : बेटे पहला गुर यह है की अपने नुस्खे सदैव घसीट में लिखना और बिल साफ-साफ..............
@ डॉक्टरी आरंभ करने जा रहे पुत्र ने अपने डॉक्टर पिता से पूछा:- जीवन के इस नए कार्यक्षेत्र में प्रवेश करते समय, मैं आपसे सफलता के कुछ गुर अवश्य जानना चाहूंगा।
पिता : बेटे पहला गुर यह है की अपने नुस्खे सदैव घसीट में लिखना और बिल साफ-साफ..............
@ टीचर:- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो.......?
संता : हां......... टीचर:- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड नहीं सकता....... ?
संता:- मरा हुआ परिंदा।
संता:- मरा हुआ परिंदा।
@ मरीज ने अपने डॉक्टर से कहा कि, डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? दरअसल क्या है कि मैंने एक अखबार में एक मरीज के बारे में पढा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे और अंतत: जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था। डॉक्टर ने मरीज को समझाते हुए जवाब दिया, आप घबराएं नहीं, मैं कोई ऐसा वैसा डॉक्टर नहीं हूं, मेरे साथ ऐसा नहीं होगा अगर मैं किसी का मलेरिया का इलाज करूंगा तो वह मलेरिया से ही मरेगा।