- Back to Home »
- State News »
- सिखो ने मांगा न्याय........
Posted by : achhiduniya
26 October 2015
अमृतर
पंजाब के जालंधर जिले के कदियाना गांव में धार्मिकग्रंथ की बेअदबी का मामला सामने
आने के बाद नागपुर के स्थानीय लोगो ने सिख धर्म के 10 गुरुओ के ज्योति रूप मे स्थापित
11वे स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब
जी की,
की गई बेअदबी के विरोध के रूप नागपुर
के गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटियों के पदाधिकारी व सदस्यो और संगत ने मिल कर इस प्रकार
की घटना के प्रति अपना रोष जाहीर कर इंसाफ की मांग की है। जिसमे बाबा दुड्डाजी नगर
प्रबन्धक कमेटी,पांचपावली नगर प्रबन्धक कमेटी,गुरुनानक
पूरा प्रबन्धक कमेटी,सिंघ सभा कामठी रोड प्रबन्धक
कमेटी,श्री कलगीधर सत्संग मंडल इंदिरा
गांधी कालोनी जरिपटका का समावेश था।
सिख संगत ने जल्द से जल्द दोषियो को पकड़ने और
सिख समाज की भावनाओ को ठेस पहुचने वाले असामाजिक तत्वो को सजा देकर न्याय देने की मांग
कर अपना रोष प्रकट किया।