- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- स्पाई कैमरा...सुरक्षा या निजता मे सेंध....
Posted by : achhiduniya
02 October 2015
तकनीक
के युग
मे जहा
लाभ है
वहा हानी
भी होती
है। आज
जिस प्रकार
भ्रष्टाचार,गलत
घटना,चोरी-डकैती
को रोकने
के लिए
सीसीटीवी
कैमरे
लगाए जाते
है, यह
ठीक हो
सकता है।लेकिन
इस प्रकार
से तकनीक
का दुरुपयोग
भी हो
रहा है।मार्केट
मे मिलने
वाले स्पाई
कैमरे
जिसे आप
पेन के
रूप मे,गाड़ी
के चाबी
कीचेन के
रूप मे,टोपी
मे,चश्मे
मे,आदि-आदि
वस्तुओ
मे देख
सकते है।क्या
आप जानते
है इसका
लोग दुरुपयोग
भी कर
रहे है।इससे कई
घटनाए
सामने
आ चुकी
है। मंत्री
स्म्रती
ईरानी
ने पुणे
के चेंजिग
रूम मे
एक हिडेन
कैमरे
का पर्दा
फ़ाश किया
था।
हाल
की ही
घटना पर
एक नजर
डालते
है दक्षिणी दिल्ली के एक प्रमुख मॉल से 34 वर्षीय कारपोरेट वकील को गिरफ्तार किया गया है। वह अपने जूते में खुफिया कैमरा फिट कर कथित तौर पर महिलाओं की अश्लील तस्वीर ले रहा था। जब एक दुकान
के प्रबंधक ने महिलाओं के निकट खड़े इस व्यक्ति के आसामान्य व्यवहार को देखा तो प्रबंधक उससे पूछताछ करने लगा तो उसने वहां से निकल भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में सुरक्षा गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया। सुरक्षा गार्ड्स ने पाया कि उसके जूते में खुफिया कैमरा फिट है।
भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 अश्लील क्लिप बरामद की हैं लेकिन अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि उसने इन क्लिप को अपने निजी इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रखा था या इंटरनेट साइटों पर अपलोड कर दिया था।इस प्रकार के स्पाइ कैमरो का उपयोग क्या.....?किसी व्यक्ति या महिला की निजता को खतरे मे डालने उन्हे बदनाम करने और ब्लैक मेल करने की साजिश तो नही। जरूरत है जागरूक रहने और करने की।