- Back to Home »
- Politics »
- राजनीती का गिरता स्तर वोट दो........लैपटाप,स्कूटी,टीवी लो....
Posted by : achhiduniya
02 October 2015
देश की राजनीती के अंदर हो रहे बिहार के चुनाव परिणामो का ऊंट किस करवट बैठेगा यह कहना मुश्किल है,लेकिन हर पार्टी उसे अपने खेमे की तरफ मुंह करके बैठाने का हर संभव प्रयास कर रही है। एक ओर भाजपा बिहार को चारा चोर के नाम से संबोधित कर रही है।वही लालू अमित शाह को नरभक्षी की उपाधी से नवाज रहे है। भाजपा जीत के आने पर मेघावी छात्रो,दलितो को स्कूटी और लैपटाप,टीवी देने की घोषणा कर रही है।
वही महाराष्ट्र की इकाई को आम आदमी पार्टी ने भंग कर दिया जिसके बाद राष्ट्रीय कार्यकार्णी के सदस्य मयंक गांधी ने पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गटर की राजनीती करने और राज्य से पार्टी को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा आप पार्टी के
लोग राजनीती मे गटर की गंदगी को साफ करने के लिए आए थे,लेकिन वे खुद ही गंदगी के शिकार होकर गंदी
राजनीती करने पर उतारू हो गए है।