- Back to Home »
- International News »
- ईरान मे 36 साल बाद पहली महिला राजदूत......... मर्जीय अफखाम
Posted by : achhiduniya
09 November 2015
विदेश मंत्रालय में सेंटर फॉर पब्लिक एंड मीडिया डिप्लोमेसी के प्रमुख का पद संभाल चुकीं अफखाम साल 2013 से लेकर अब तक विदेश मंत्रालय की पहली महिला प्रवक्ता के रूप में अपना पद संभालती आ रही हैं।मर्जीय अफखाम नवंबर के आखिर में मलेशिया में राजदूत के रूप में अपनी नई पारी का आगाज करेंगी। समाचार एजेंसी इसना के मुताबिक, अंतिम महिला राजदूत महरांगिज दौलतशाही थीं। जो साल 1979 में इस्लामिक क्रांति होने तक डेनमार्क में ईरान की राजदूत रहीं। ईरान ने करीब 36 साल बाद पहली बार किसी महिला राजदूत को नियुक्त करने की घोषणा की. साल 1979 से लेकर अब तक किसी महिला राजदूत की नियुक्ति नहीं हुई है। [साभार]