- Back to Home »
- Politics »
- अब पछताए होत क्या......? जब [चिड़ीया जुग गई खेत ]महागठबंधन की हो गई जीत......
Posted by : achhiduniya
09 November 2015
महागठबंधन की जीत पर सबसे बड़ा
झटका समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह को लगा है। बिहार चुनाव में महागठबंधन
ने समाजवादी पार्टी को 10 सीटों पर
चुनाव लडने का ऑफर दिया था। लेकिन सपा सुप्रीमों को इतनी कम सीटों पर चुनाव लडना मंजूर
नहीं था। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने समधी मुलायम सिंह को अपने खाते से 5 और सीटें देने का वादा किया।
लेकिन ऐन मौके पर महागठबंधन का साथ छोड़कर
अकेले चुनाव लडने का फैसला लेना सपा सुप्रीमो को भारी पड़ गया। मुलायम सिंह का ये
फैसला उनकी अबतक की सबसे बड़ी गलती में से एक है।कभी महागठबंधन में मुखिया की
भूमिका निभाने वाले मुलायम की पार्टी को बिहार चुनाव में एक भी सीट नसीब नहीं हुई
है।