- Back to Home »
- National News »
- 50% वापस होगी राशी अगर आरक़क्षित टिकट किया कैंसिल.....
Posted by : achhiduniya
06 November 2015
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने
कन्फर्म टिकट रद्द करवाने पर ज्यादा कटौती करने का निर्णय लिया है। टिकट रद्द
करवाने के लिए तय अवधि में भी बदलाव किया गया है। अब यात्रियों को
ट्रेन का कन्फर्म टिकट रद्द करवाना 12
नवंबर से महंगा पड़ेगा। रेलवे ने सभी श्रेणी में
कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दी है। रिजर्व टिकट पर लगने वाले क्लर्क चार्ज को भी
बढ़ाया गया है। ट्रेन रवाना होने के पहले 48 से 12 घंटे के दौरान टिकट रद्द करवाया तो किराए
में 25% कटौती होगी।
इसी तरह ट्रेन रवाना से पहले 12 घंटे से 4 घंटे के पीरियड में
कैंसिलेशन पर 50% किराया ही वापस मिलेगा। ट्रेन चलने से पहले चार घंटे के दौरान कोई
रिफंड नहीं मिलेगा। आरएसी व वेटिंग लिस्ट के टिकट पर केवल क्लर्क चार्ज की कटौती
होगी, जो दोगुनी कर दी गई है। साथ ही, इन्हें अब ट्रेन चलने के 30 मिनट बाद तक ही रद्द
करवाया जा सकेगा। पहले यह अवधि दो घंटे थी।
नए
नियमों के मुताबिक अब ट्रेन चलने से 48 घंटे
पहले टिकट रद्द करवाने पर प्रति यात्री फर्स्ट एसी व एग्जीक्यूटिव क्लास में 240, सेकंड एसी व फर्स्ट क्लास में 200, थर्ड एसी में 180, स्लीपर
में 120 और सेकंड क्लास में 60 रुपए काटे जाएंगे। क्लर्क चार्ज अब सेकंड क्लास में 30 और स्लीपर व एसी क्लास में 60 रुपए प्रति यात्री होगा।