- Back to Home »
- National News »
- विश्व हिंदू परिषद की मानविय पहल....पौने दो सौ मुस्लिम परिवारों ने गाय- भैस का मांस खाना छोड़ दिया.......
विश्व हिंदू परिषद की मानविय पहल....पौने दो सौ मुस्लिम परिवारों ने गाय- भैस का मांस खाना छोड़ दिया.......
Posted by : achhiduniya
06 November 2015
देश मे हिन्दू मुस्लिम
भाई-चारे की मिसाल को कायम रखने और सभी धर्मो का सम्मान हो इस बात को ध्यान मे रख कर
विश्व हिंदू परिषद ने अब अपना ध्यान मुसलमानों को
गो पालन से होने वाले लाभों के बारे में बताने और बीफ खाना बंद कराने पर केंद्रित
करने का निश्चय किया है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1500 मुस्लिम परिवारों को लक्ष्य किया गया है। जिससे प्रभावति होकर यूपी के करीब पौने दो सौ मुस्लिम परिवारों ने गाय-भैंस
का मांस खाना बंद कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद मुसलमनों को गौ-पालन के फायदे भी
बता रही है। विश्व हिंदू परिषद की धर्म प्रसार टीम का काम देख रहे अज्जू चौहान ने
बताया कि मैं खुद मैनपुरी के तीन गांवों पर काम कर रहा हूं, जिसमें करीब पौने दो सौ परिवार हैं।अब उन्होंने गाय-भैंस का मांस खाना
बंद कर दिया है। चौहान का दावा है कि ये
मुस्लिम परिवार असल में हिंदू
थे, जिनके
पूर्वज किन्हीं वजहों से मुस्लिम बन गए थे। अब वह बच्चों के नाम भी हिंदू नाम पर
रखने लगे हैं, हालांकि
सरनेम अभी मुस्लिम का ही लगा रहे हैं।
इन्होंने अब मृत्यु होने पर हिंदुओं की ही
तरह संस्कार कर्म करने भी शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्वयं संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी कहा है कि देशभर
में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गोरक्षा प्रकोष्ठ मुस्लिमों को गाय पालने के लिए
प्रेरित कर रहा है।