- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- टल्ली कपिल शर्मा कर बैठे गल्ती.......
Posted by : achhiduniya
08 November 2015
इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स
मे कपिल शर्मा ने एक इवेंट के दौरान खूब शराब गटक डाली
और फिर बहक गए और कर दी बदसलूकी।
पैग चढ़ा लेने पर उन्होने अपने
को-स्टार्स मोनाली ठाकुर,तनीषा मुखर्जी के साथ बदतमीजी कर दी। कपिल ने
इस मामले पर कहा कि वे बाद में बात करेंगे।
उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी सफ़ाई दी
,जिसमें लिखा है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं, इंसान हूं, गलतियां हो जाती है।लोग इस ट्वीट के
अपने-अपने मतलब निकाल रहे हैं।