- Back to Home »
- State News »
- शहर में दौड़ेगी 55 नई ग्रीन बसें.......... महापौर प्रवीण दटके
Posted by : achhiduniya
08 November 2015
नागपुर सुधार प्रन्यास [नासुप्र] के कुछ अधिकारियों ने शहर को खराब करने का काम किया। यह आरोप महापौर प्रवीण दटके ने लगाया कि नागपुर सुधार प्रन्यास (नासुप्र) की वजह से शहर का सुनियोजित विकास नहीं
हो पाया। नासुप्र भंग करने की भूमिका पर आज भी कायम है। राज्य सरकार भी गंभीर है। उनके अनुसार नासुप्र के पास एक
हजार करोड रुपए जमा थे। उसमें से नासुप्र ने 200 करोड रुपए निकालकर जनता से जुडे कामो को करने का निर्णय
लिया,इसमें से 100 करोड रुपए सीमेंट रोड तथा 100 करोड रुपए अविकसित लेआउटों पर खर्च किए जाएंगे।
[बाएँ से महापौर प्रवीण दटके, पत्रकार शिरीष बोरकर,पत्रकार मनीष सोनी] |
दटके
ने बताया कि शहर में 55 नई ग्रीन बसें चलाई
जाएगी। इसके लिए नए ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। स्टार बस संचालित करने वाले पुराने
ऑपरेटर को भी बदला जाना है। ग्रीन बस का संचालन निजी ऑपरेटर करेगा। जबकि टिकट
संकलन मनपा के कर्मचारी करेंगे। शहर में सार्वजनिक यातायात, पार्किंग, सडक
पर दौडने वाले वाहनों पर नियंत्रण आदि के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए मनपा के कुछ
अधिकारी व कर्मचारी अहमदाबाद गए थे। प्रवीण दटके ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब
तक पार्टी ने जो भी जवाबदारी सौंपी।
उसका पालन निष्ठापूर्वक किया। किसको क्या देना
है, यह पार्टी तय करेगी, अगर
पार्टी विधायक बनाना चाहती है तो बनाएगी।पत्र परिषद मे उपमहापौर मुन्ना पोकुलवार, स्थायी
समिति अध्यक्ष रमेश सिंगारे, सत्तापक्ष नेता दयाशंकर
तिवारी,श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष पत्रकार प्रदीप मैत्र, सचिव पत्रकार शिरीष
बोरकर,हितवाद
के विशेष पत्रकार मनीष सोनी उपस्थित थे।