- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सच्ची-मुच्ची..........चल फिर आज अंडा तू दे...........
Posted by : achhiduniya
24 December 2015
@ मुर्गा (मुर्गी से):- आई लव यू जान........ मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं।
मुर्गी (मुर्गे से):- हाय सच्ची.............
मुर्गा:- हां......सच्ची-मुच्ची..........
मुर्गी:- चल फिर आज अंडा तू दे............
मुर्गा:- हां......सच्ची-मुच्ची..........
मुर्गी:- चल फिर आज अंडा तू दे............
@ फूलवाला : साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ले लो.
आदमी : मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है.
फूलवाला : तो फिर अपनी बीवी के लिए ले लो.
आदमी : मेरी बीवी भी नहीं है.
फूलवाला : तो फिर अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो.
आदमी : वो भी नहीं है.
फूलवाला : ऐ दुनिया के सबसे खुश किस्मत इनसान, मेरी तरफ से ये फूल तेरे लिए..........रख ले.........
आदमी : मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है.
फूलवाला : तो फिर अपनी बीवी के लिए ले लो.
आदमी : मेरी बीवी भी नहीं है.
फूलवाला : तो फिर अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो.
आदमी : वो भी नहीं है.
फूलवाला : ऐ दुनिया के सबसे खुश किस्मत इनसान, मेरी तरफ से ये फूल तेरे लिए..........रख ले.........

@दूल्हा सुहागरात पर अपनी दुल्हन को प्यार से समझा रहा था.
दूल्हा : सबसे प्यार से रहना, सबका सम्मान करना चाहिए, उनका ध्यान रखना चाहिए, सच बोलना चाहिए।
दुल्हन फटाफट उठी और कमरे का दरवाजा खोल कर चिल्लाकर बोली- सब अंदर आ जाओ, यहां सत्संग हो रहा है।
@ हाथी ने चींटी को प्रपोज किया.
चींटी ने कहा : मैं भी तुमसे प्यार करती हूं.......
हाथी : तो फिर शादी से क्यों मना करती हो.......?
चींटी : मैं तुमसे कितनी बार कह चुकी हूं, मेरे घर में इंटर कास्ट शादी तो हो सकती है लेकिन इंटर साइज नहीं.........
@ जाते-जाते एक चोर अमीर आदमी के घर चोरी करने गया तिजोरी पर लिखा था.......
हाथी : तो फिर शादी से क्यों मना करती हो.......?
चींटी : मैं तुमसे कितनी बार कह चुकी हूं, मेरे घर में इंटर कास्ट शादी तो हो सकती है लेकिन इंटर साइज नहीं.........
@ जाते-जाते एक चोर अमीर आदमी के घर चोरी करने गया तिजोरी पर लिखा था.......
तिजोरी को तोडने की जरूरत नहीं है।
452 नंबर दबा के लाल वाला बटन दबाओ तिजोरी खुल जाएगी।
चोर ने जैसे ही बटन दबाया एलार्म बज गया और पुलिस आ गई।
जाते-जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत से विश्वास
उठ गया है।
@ ज्योतिष लडके का हाथ देखकर बोला : बेटा तुम बहुत पढोगे।
लडका : पढ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ पास कब होऊंगा..........?