- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- बालों को टूटने और झडने से बचाए मीठी नीम यानी कढी पत्ते..........
Posted by : achhiduniya
24 December 2015
भारतीय पकवानों में तडका लगाने के काम आने
वाले कढी पत्ते, इसे मीठी नीम भी कहा जाता है।
कढी पत्तें को पीस कर इसका लेप बना लें फिर इसे सीधे बालों की जडों में लगाएं या आप कढी पत्ते को खा भी सकते हैं। इससे आपके बाल काले, लंबे और घने हो जाएंगे साथ ही बालों की जडें भी मज़बूत होंगी। यही नहीं यह बालों को डैंड्रफ से भी बचाती है।
कढी पत्ते का एक गुच्छा लेकर उसे सूरज की धूप में सूखा लें, फिर इसे पाउडर के रूप में पीस लें अब 200 एम एल कोकोनट ऑइल में या फिर ऑलिव ऑइल में लगभग 4 से 5 चम्मच कढी पत्ता मिक्स कर के उबाल लें।
तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
तेल को छान कर किसी एयर टाइट शीशी में भर कर रख लें।
सोने से पहले रोज रात को हल्का गर्म कर यह तेल लगाएं और इससे अपने सिर की अच्छे से मसाज करें।
अगली सुबह सिर को नैचुरल शैंपू से धो लें।
इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।