- Back to Home »
- Politics »
- पापा [मुलायम सिंह] पीएम, बाबा [राहुल] डिप्टी पीएम......तो गठबंधन संभव अखिलेश यादव
Posted by : achhiduniya
05 December 2015
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तर्ज पर अगले साल यूपी में होने वाले चुनाव में गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा के साथ सपा का किसी भी तरह का गठबंधन नहीं होगा। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह सुझाव देकर सबको चौंका दिया कि यदि उनके पिता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उप प्रधानमंत्री बनाने की बात आती है तो उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार है।
अगर कांग्रेस की हां है तो मैं चाहूंगा कि तत्काल गठबंधन किया जाना चाहिए। हमारी पार्टी की सरकार ने यूपी में अच्छा काम किया है। अपनी इसी उपलब्धि के साथ सपा चुनाव में जनता के बीच जाएगी। वही कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि सपा के साथ फिलहाल चुनावी गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है। पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि सपा से गठबंधन या समझौते का कोई इरादा नहीं है। जब राहुल गांधी से इस बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।