- Back to Home »
- Tours / Travels »
- एक तरफ सुविधा दूसरी तरफ दुविधा.......
Posted by : achhiduniya
05 December 2015
रेल मंत्रालय ने रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अहम फैसला लेते हुए यात्रियो को सुविधा के साथ दुविधा मे डाल दिया। मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी हुआ है जिसमे 5 से 12 साल के बच्चों के लिए हाफ टिकट पर बर्थ देने का सिस्टम खत्म कर दिया है। वही अगर बच्चों के लिए बर्थ चाहिए तो पैसेंजर्स को पूरे टिकट का पैसा देना होगे, इससे सीधा तौर से आपकी जेब कटनी तय है। नया नियम अगले साल 10 अप्रैल से लागू होगा। अगर बच्चों के लिए अलग से सीट की मांग नहीं की जाती है तो उनके लिए हाफ टिकट लिया जा सकता है।
ऐसी हालत में उनके साथ जाने वाले शख्स या अभिभावक को अपनी सीट शेयर करनी होगी। रेलवे मिनिस्ट्री ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को इस बारे में एक निर्देश जारी किए हैं। CRIS अपने सिस्टम में बदलाव करेगा। इसके बाद बुकिंग के वक्त बच्चों के लिए अलग से सीट लेने या न लेने का ऑप्शन शो होगा। त्रिचूर रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी पी कृष्णाकुमार का कहना है कि नया नियम लागू होने का इंतजार ही किया जा रहा था।