- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- प्लास्टिक बॉडी के इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा......रखरखाव का खर्च कम,प्रदूषण का खतरा नही....
Posted by : achhiduniya
24 December 2015
एक तरफ सरकार
अपने प्रयासो से प्रदूषण को दूर करने के प्रयास कर रही है,वही रोटो-मोल्डिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ओके प्ले 2003 से वाहन
उद्योग के लिए भारी प्लास्टिक उत्पाद बना रही है। कंपनी
के भीतर अनुसंधान एवं विकास की टीम ने ई-रिक्शा के रूप मे ई-राजा को
दो साल से अधिक समय में विकसित किया है।कंपनी के अनुसार 400 किलोग्राम
भार वहन करने में सक्षम ई-राजा चालक के अलावा चार लोगों को आसानी से बिठा सकता है।
प्लास्टिक
की बॉडी होने से यह रिक्शा हल्का एवं रखरखाव के खचरें से मुक्त है। इसकी
डिजाइन यात्रियों व चालकों को सुरक्षित एवं आरामदेह सवारी कराती है।इलेक्ट्रिक
से चलने वाले इस ई-रिक्शे से प्रदूषण का कोई खतरा न होने से भविष्य मे ट्रांसपोट
के लिए अच्छा विकल्प है। कंपनी
ने इसकी कीमत 1.15 लाख
रपये से 1.25 लाख
रुपए के बीच रखी है।कंपनी अपने दो संयंत्रों में 3 लाख
ई-रिक्शा का विनिर्माण करेगी।