- Back to Home »
- State News »
- सम-विषम फार्मूला [ऑड ईवन] कौन फसेंगा कौन बचेंगा......जाने.......?
Posted by : achhiduniya
24 December 2015
दिल्ली
मे
वायु
प्रदूषण
को
नियंत्रित
करने
के
लिए एक
जनवरी
से
शुरू
हो
रहे
ऑड-ईवन
फार्मूले
का
केजरीवाल
सरकार
ने
ब्लू
प्रिंट
पेश
किया।
इसके
तहत
दिल्ली
में
तारीख
के
मुताबिक
ऑड-ईवन
नंबर
की
गाड़ियां
चलेगी। सोमवार
से
शनिवार
तक
सुबह
8
बजे
से
रात
8
बजे
तक
फॉर्मूला
लागू
होगा। अब
सवाल
यह
है
कौन...?इनके
दायरे
मे आएगा और किसे
मिलेगी
छूट।
दिल्ली में
आने
वाली
हर
गाड़ी
पर
ऑड
ईवन
फार्मूला लागू
होगा।वही
दोपईया
वाहन
जैसे:-स्कूटर, बाइक
इस
दायरे
में
नहीं
आएंगे।
गाड़ी
में
केवल
महिला
होने
पर
भी
यह
लागू
नहीं
होगा। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ
जस्टिस
ऑफ
इंडिया, लोकसभा
स्पीकर, राज्यसभा
स्पीकर, डिप्टी
स्पीकर, केंद्रीय
मंत्रियों, विपक्षी
दलों
के
सांसदों
और
सुप्रीम
कोर्ट
के
जजों
की
गाड़ियों
पर
ये
नियम साथ
ही
सीएनजी वाहनों
पर
लेफ्टिनेंट
गवर्नरों
की
गाड़ियों
पर
भी ये
नियम
लागू
नहीं
किया
जाएगा।इमरजेंसी
सेवा
की
गाडियां, जैसे एंबुलेंस, फायर
ब्रिगेड, पुलिस, ट्रांसपोर्ट
पुलिस, पैरामिलिट्री
फोर्स
और
एंबेसी
की
गाड़ियों
को
इस
नियम
के
दायरे
से
बाहर
रखा
गया
है।
शुरूआत
में
प्रायोगिक
स्तर
पर
15 दिन
के
लिए
लागू किया जा
रहा
है। सम-विषम
फॉर्मूले
का
उल्लंघन
करने
पर
2000 रूपए
का
जुर्माना
लग
सकता
है।उन्होंने
यह
भी
कहा, अन्य
राज्यों
से
आने
वाले
वाहनों
पर
भी
सम-विषम
फॉर्मूला
लागू
होगा। ये फार्मूला रविवार के दिन लागू
नहीं होगा।
केजरीवाल
ने कहा कि 4-5 हजार नई बसे चलेंगी और 10
हजार नए
ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे। ये फार्मूला हमेशा के
लिए नहीं है।अगर ये फार्मूला कामयाब होता है तो उसके जारी रखने पर सोचा जाएगा।