- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- कपड़ो की तरह धो सकते है स्मार्ट फोन..........
Posted by : achhiduniya
16 December 2015
तकनीक के इस युग मे नित नए आविष्कार हो रहे है,ऐसा ही एक जापान की तकनीकी कंपनी ने एक खास स्मार्टफोन 'डिग्नो रैफरे' लांच किया है। कंपनी दुनिया का पहला वॉशेबल (धोए जा सकने वाला ) फोन उतारने पर ध्यान गया। यह स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ और साबुन प्रतिरोधी है। इसलिए इसे मजे से नल के पानी में धोया जा सकता है।
इसमें पानी घुसने या खराब होने का जरा भी खतरा नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह से सील है।जिसके चलते पानी या झाग इसके अंदर नहीं घुस सकता।वॉशेबल के अलावा यह बच्चों के लिहाज से भी एकदम सुरक्षित है। फोन को धोने के इच्छुक लोगों को कंपनी की सलाह है कि वे पहले इसे साबुन से हल्के-हल्के मलें और उसके बाद इसे सादे पानी से धोएं। स्मार्टफोन डिग्नो रैफरे की कीमत करीब 470 अमेरिकी डॉलर है।