- Back to Home »
- National News »
- पी एम नरेंद्र मोदी का 4 डी फार्मूला...........
Posted by : achhiduniya
16 December 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता स्वर्गीय शंकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि बीते हफ्ते राष्ट्रपति ने कोलकाता में जो कुछ कहा था। उस पर कोई एक शब्द नहीं बोल रहा है। राष्ट्रपति ने मजबूत लोकतंत्र के लिए तीन 'डी' को जरूरी बताया था। ये हैं-डिबेट (चर्चा), डिसेंट (असहमति) और डिसीजन (निर्णय)।लेकिन विपक्ष राष्ट्रपति के 3 'डी' का फॉर्मूला नहीं मान रहा है।वे अंग्रेजी के अक्षर 'डी' के तीन शब्दों डिस्रप्ट (बाधा डालना), डिस्ट्रक्ट (ध्वंस करना) और डिमोलिश (नाश करना) के आधार पर काम कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कुछ लोगों को उनके घर पहुंचा दिया।अब वे समस्या पैदा कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन इन तीन के बजाए ये लोग (विपक्ष) अपने अलग तरह के तीन 'डी' में लगे हुए हैं। ये हैं-डिस्रप्ट, डिस्ट्रक्ट और डिमोलिश। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के बताए तीन 'डी' में हमने एक और 'डी', डेवलपमेंट (विकास) को जोड़ा है।