- Back to Home »
- Judiciaries »
- विकलांगो और एसिड हमलों के शिकार पीड़ितों को मिले एक सी सुविधाए..........सुप्रीम कोर्ट
Posted by : achhiduniya
08 December 2015
सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले पर गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि एसिड हमले के शिकार पीड़ितों को सभी अस्पतालों में पूरा इलाज फ्री दिया जाना चाहिए,जिसमें दवाओं से लेकर सर्जरी तक शामिल है। साथ ही सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एसिड पीडितों को विकलांग कोटे में शामिल करें, साथ ही उनके पुनर्वास और रोजगार की व्यवस्था भी की जाए।
सरकार की तरफ से विकलांग श्रेणी के लिए नौकरियों में 3 फीसदी कोटा है,इस गाइडलाइन चलते
के एसिड पीड़ितों को भी नौकरियों में 3 फीसदी आरक्षण मिल सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस अहम फैसले से राज्यों को आदेश दिया है कि एसिड हमलों के शिकार पीड़ितों को उचित मुआवज़ा, पुनर्वास और मुफ्त इलाज दिया जाए।