- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- कितने सही...?बॉडी बिल्डर पावडर,कप्सूल......लेने के देने पड़ सकते है
Posted by : achhiduniya
08 December 2015
देश के विभिन्न राज्यो,गाँव में 82% युवा शारीरिक
कमजोरी दूर करने के लिए बॉडी बिल्डर पावडर, कप्सूल का इस्तेमाल करते हैं।वे अपना शरीर सौष्ठव, बीमारियों से लड़ने की क्षमता और ऊर्जा का स्तर बढ़ाने के लिए इनका सेवन करते हैं। लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं और बड़ी मात्रा में इस प्रकार के अप्राकर्तिक रूप से तैयार कि गई चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये आहार बाजार में टैबलेट, कैप्सूल, जेल, जेल कैप, द्रव्य या पाउडर के रूप में उपलब्ध है।
देश में बेचे जा रहे 70 से 80 प्रतिशत बॉडी बिल्डर पावडर,कप्सूल नकली,अपंजीकृत या गैर-मान्यता प्राप्त हैं।साथ ही नकली उत्पादों की पहचान कर पाना भी बेहद मुश्किल है।जहा एक तरफ सेहत बनना तो दूर उल्टा खराब होने कि कगार पर पहुचा जाती है। बाजार अनुसंधान कंपनी RNCOH के द्वारा किए गए एक अध्ययन की रिपोर्ट जारी करते हुए उद्योग संगठन ने रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में फिटनेस सप्लीमेंट का बाजार वर्तमान में लगभग दो अरब डॉलर का है। ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान बढ़ते मध्यम वर्ग का है।
भविष्य मे बढ़कर यह कारोबार चार अरब डॉलर पर पहुंच जाने की उम्मीद है।शरीर सौष्ठव, बीमारियों से लड़ने की क्षमता और ऊर्जा का स्तर बढ़ाने के लिए बिना डाक्टर परामर्श के किसी भी टैबलेट,कैप्सूल,जेल,जेल कैप,द्रव्य या पाउडर बिलकुल
सेवन ना करे वरना लेने के देने पड़ सकते है।