- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- क्या आप नकली कॉस्मेटिक्स तो इस्तेमाल नही करते........जाने सुरक्षा ?
Posted by : achhiduniya
15 December 2015
सुंदर दिखना एक स्वाभाविक चाहत है। इसके कारण कॉस्मेटिक्स
प्रॉडक्ट की डिमांड भी लगातार बढी है। कॉलेज गर्ल्स, वर्किंग वुमन हो या हाउसवाइफ्स,महिलाएं अपने रूप-रंग को सजाने-संवारने के लिए हमेशा
एलर्ट रहती हैं। अपनी रंगत निखारने के लिए एवं ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट दिखने के लिए
वे तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का यूज करती हैं।इस्तेमाल करने पर ये कॉस्मेटिक्स तुरंत
तो अपना नेगेटिव असर नहीं दिखाते, लेकिन धीरे-धीरे इनका असर स्किन पर अपने आप नजर आने
लगता है।सारे प्रॉडक्ट्स खराब नहीं होते हैं।
कुछ का यूज किया जा सकता है। ब्रांडेड कंपनियों जैसे सेम दिखने और चीप रेट
के चक्कर में खरीद लेते हैं। बाद में पता चलता है नकली
प्रॉडक्ट है।
आज कल गाँव हो या शहर की सडकों पर ऐसे कई नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं
जो दिखने में बिल्कुल ब्रांडेड कंपनियों जैसे लगते हैं, लेकिन इनकी क्वालिटी वैसी नहीं होती जो असली प्रोडक्ट्स
की होती है ,इन्हें ज्यादा उपयोग करने
के चक्कर में स्किन में कई तरह की प्रॉब्लम पैदा हो जाती हैं। विविध प्रकार के कॉस्मेटिक्स
प्रॉडक्ट से मार्केट भरे पडे हैं। महिलाएं इन पर पूरी तरह मंत्रमुग्ध हैं। पहले तो
दो-चार अच्छी कंपनियां ही अपने कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट बाजार में उतारती थीं, लेकिन आजकल अनगिनत कंपनियों के कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट
मार्केट में एवेलेबल हैं। इनकी डिमांड की वजह
से इन दिनों मार्केट में ऐसे नकली कॉस्मेटिक्स की भरमार है जो हूबहू असली जैसे दिखते
हैं और इन्हें पहचानना भी मुश्किल है। इनका यूज इतना खतरनाक है कि इससे सूरत संवरने
के बजाए बिगड भी सकती है। सस्ती और ब्रांडेड कॉस्मेटिक जैसे हूबहू दिखने की वजह से
गर्ल्स इन्हें खरीदना प्रिफर करती हैं।
नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की फेहरिस्त में
वो बडे ब्रांड भी शामिल हैं,
जो काफी महंगे और खूबसूरत पैकेजिंग में मिलते हैं। नकली
प्रोडक्ट्स असली प्रोडक्ट्स की तर्ज पर ही पैकेजिंग कर बेचे जा रहे हैं। इसमें साइज, शेप सब एक जैसा ही है। इसका नतीजा इस्तेमाल करने वालों
को भुगतना पडता है,क्योंकि कम कीमत में तैयार
नकली कॉस्मेटिक्स में हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं। इससे चेहरे, आंखों, बालों सहित बॉडी के अन्य पार्ट्स पर भी इफेक्ट्स पड
सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए असली व नकली प्रोडक्ट्स की पहचान होना जरूरी है।
जितना हो सके इसे
परिचित स्टोर या दुकानदार से खरीदे
साथ ही बिल लेना बिलकुल न भूले जिससे आगे आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सकता है।