- Back to Home »
- Tours / Travels »
- लंबा जाम लगने से होती है करोड़ो की ईंधन बर्बाद..........
Posted by : achhiduniya
09 December 2015
हाल ही मे दिल्ली के जाम मे दो घंटे फंसे परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने अफसरो की क्लास ली।जिसके कई पहलुओ पर चर्चा की गई।साथ ही टोल टैक्स वसूली के कारण
राजमार्ग पर लगने वाले लंबे जाम से आम आदमी को निजात दिलाने, करोडों रुपए के ईंधन की बचत और वाहन चालकों को उत्पीडन
से बचाने के लिए इसे खत्म करने की मांग लोकसभा में उठी। असंबद्ध सदस्य राजेश रंजन उर्फ
पप्पू यादव ने शून्यकाल के दौरान यह मांग की। उन्होंने कहा कि टोल टैक्स की वसूली के
कारण राजमार्गो पर लंबा जाम लगता है। करोडों रुपए के ईंधन की क्षति
होती है।
व्यावसायिक वाहन चालकों को शोषण एवं उत्पीडन का शिकार होना पडता है। यादव
ने कहा कि टोल टैक्स वसूली से प्रतिवर्ष 14000 करोड रुपए की आमदनी होती है, जबकि ट्रक मालिक संघ इसके बदले 15000 करोड रुपए सरकार के पास एकमुश्त जमा कराने को तैयार
हैं, ताकि सरकार को राजस्व
का नुकसान न हो और इस प्रकार हो रही ईंधन की बर्बादी को रोका जा सके।