- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- चेहरे की केयर करे......गुणकारी केसर
Posted by : achhiduniya
09 December 2015
केसर का दूध सेहत के लिए कितना लाभदायक है यह तो सभी जानते है लेकिन सर्दियों मे केसर को रंगत निखारने
और चेहरे की रौनक बढाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता रहा है। इसके गुणों को देखते
हुए ब्यूटी इंडस्ट्री में इसकी मांग बढ रही है, क्योंकि यह प्राकृतिक रूप से आपको देता है कोमल,निखरी स्किन यह स्किन को सॉफ्ट बनाकर रंगत निखारता है।
@दूध में
थोडा-सा केसर मिलाकर 2 घंटे तक
रखें और इसमें चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। केसर के इस्तेमाल से आपकी स्किन
ग्लो करने लगेगी।@ एक टेबलस्पून शहद में थोडा-सा केसर मिलाकर चेहरे पर अप्लाई
करें। त्वचा का ग्लो बढेगा।
@यह सनटैन भी दूर करता है। केसर अच्छा टोनर है और सनटैन
भी दूर करता है। थोडा-सा केसर मिल्क क्रीम में रातभर मिलाकर रखें। सुबह अच्छी तरह मिक्स
करके चेहरे पर लगाएं। यह सनटैन को दूर करता है। अगर आपको पिंपल्स और ब्लैकहेड्स दूर
करने हैं, तो केसर को तुलसी के पत्तें के साथ पीसकर पेस्ट बनाकर
लगाएं।