- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- नेल पॉलिश के बिना चमकाए नाखून और मिटाए सिर के जड़ो से डेंड्रफ........?
Posted by : achhiduniya
18 December 2015
अपने नाखूनो को सुंदर दिखने के लिए आप उन पर नेल पालिश लगाती है।डेंड्रफ को दूर करने के लिए ना जाने कितने प्रयोग करते है। आइए कुछ आसान तरीको से इन से छुटकारा पाते है।सिर पर एलोवेरा लगाने
से सिर की खुशकी दूर होती है,क्योकि यह स्किन को
नमी पहुंचाता है। इसमें कीटाणुओं को नाश करने के गुण होते हैं जो डेंड्रफ पैदा
करने वाले इंफेक्शन को दूर करता है। इसके अलावा एलोवेरा बालों की जडों को भी मजबूत
बनाता है तथा बालों में शाइन भी भरता है। ताजा एलोवेरा जैल इसे लगाने के लिए आप
सीधे एलोवेरा की पत्ती से जैल को छील कर निकाल सकते हैं। फिर इसे सिर पर लगाएं और
रातभर ऐसे ही छोड दें। उसके बाद दूसरे दिन सुबह सिर धो लें। इसके अलावा एलोवेरा
जैल में अगर 5 बूंद टी ट्री ऑयल
मिक्स कर के सिर पर लगाएं तो डेंड्रफ की प्रॉब्लम नहीं होगी। इसे रात में लगा कर
सो जाइए और दिन में सिर धो लीजिए। 3 चम्मच एलोवेरा जैल ले कर उसमें 9 बूंद नीम की बूंद मिक्स करें,फिर इसे सिर पर लगाएं और थोडी देर के बाद सिर धो
लें। इसे लगाने से सिर की खुजली भी बंद हो जाती है।
रोज-रोज नेल पॉलिश लगाना बंद
कर दीजिए। इससे नेल क्यूटिकल्स और टिश्यूज सूख जाती हैं। इसके अलावा नेल पॉलिश के
ब्रांड भी बदलना बंद कर दीजिए। वीक में तीन दिन अपने नाखूनों को गरम पानी में
भिगोइए और फिर अच्छे क्यूटिक्ल रिमूवर से नाखून साफ करिए। हर दिन सोने से पहले
अपने नेल्स पर क्यूटिक्ल ऑइल लगाइए। यह एक असरदार ब्यूटी टिप है, जिससे आप के नाखून चमक उठेंगे। नेल्स को मजबूत
बनाने के लिए उन पर नींबू के छिलके से मसाज करिए। नींबू को रोज रगडने से नाखूनों
का पीलापन भी दूर हो जाता है। अगर मजबूत और चमकदार नाखून चाहिए तो उन पर फाइलिंग
करना मत भूलिए। हमेशा एक सॉफ्ट फाइलर ही खरीदें, यह आपके नाखूनों को किसी भी मन चाहा आकार में
डिजाइन प्रदान करेगा और इसके इस्तेमाल से नाखून रफ भी नहीं होंगे।