- Back to Home »
- Crime / Sex »
- पोर्न साइड आपको करोड़पति से रोड पति बनाए.......?
Posted by : achhiduniya
17 December 2015
हर व्यक्ति चाहे लड़का हो लड़की हो युवा,बच्चा या बुढ़ा सभी पोर्न साइड देखते है।कोई कम कोई ज्यादा चाहे इसे स्वीकार करे या ना करे इससे कोई फर्क नही पड़ता लेकिन इस बात को बिलकुल भी ना भूले की किसी अनजाने वेबसाइट पर आप अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल देंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा।आपका अकाउंट हैक हो जाएगा और आप करोड़पति से रोड पति बन जाएंगे।कई लोग पोर्न देखने के लिए पैसे देने को तैयार होते हैं।अब वे पूरी तरह से सावधान हो जाए
क्योकि कभी-कभी पोर्न वेबसाइट्स पर जाने के बाद एक अंजाना फ़ाइल आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड हो जाता है,जो आपके कंप्यूटर को लॉक कर देता है। उसके बाद उन्हें पैसे देने पर ही आपके कंप्यूटर का पासवर्ड मिलता है। इस ब्लैकमेल के तरीक़े को रैनसमवेयर कहते हैं। वही अगर आप पोर्न देखते है तो इसकी खबर आपके मोबाइल सर्विस ऑपरेटर और आपकी ब्राउज़िंग पर नज़र रखने वालों को भी होती है। इससे आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा रहता है।