- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती……डॉ हरिवंश राय बच्चन की नही है कविता....
Posted by : achhiduniya
16 December 2015
आप
यह पढ़कर
हैरान
हो गए
होंगे
की अगर
यह कविता
“कोशिश
करने वालों
की कभी
हार नहीं
होती”... डॉ
हरिवंश
राय बच्चन की
नही है
तो किसने
इस खूबसूरत
बात को
सहज अंदाज
मे कविता के
रूप लिखा
है।यह
बात हम
नही खुद
डॉ हरिवंश
राय बच्चन के
पुत्र
बॉलीबुड
अभिनेता
अमिताभ
बच्चन
ने स्वीकार
किया कि
जो कविता
उन्होंने
अपने फेसबुक
पेज पर
पोस्ट
की थी
वो उनके
पिता की
नहीं है।
अमिताभ
बच्चन
ने फेसबुक
पर लिखा
है कि
कृपया
इस कविता
को बाबूजी, डॉ
हरिवंश
राय बच्चन
के नाम
पे न
दें ये
उन्होंने
नहीं लिखी
है।कुछ
दिनों
पूर्व
अमिताभ
ने अपने
ट्विटर
हैंडल
पर ट्वीट
कर यह
स्वीकार
किया कि
यह कविता
उनके बाबूजी
की नहीं
है।इस
कविता
के बारे
में काफी
समय से
मतभेद
है कि
यह रचना
हरिवंशराय
बच्चन
की है
या सूर्यकांत
त्रिपाठी
निराला
की। हिंदी
काव्य
पर पकड़
रखने वाले
कुछ विद्वान
इस रचना
की शिल्प
शैली को
देखते
हुए इसे
छायावादी
कवि सोहनलाल
द्विवेदी
की मानते
हैं।
दरअसल
हरिवंशराय
बच्चन
जी की
या सूर्यकांत
त्रिपाठी
निराला
की जो
काव्य
शैली है,उससे
ये कविता
बिल्कुल
भी मेल
नहीं खाती
थी। इसलिए
उनके रचयिता
होने पर
संदेह
होना स्वाभाविक
ही था।
वहीं दूसरी
तरफ सोहन
लाल द्विवेदी
जी की
काव्य
शैली से
ये कविता
सौ प्रतिशत
मेल खाती है।