- Back to Home »
- Tours / Travels »
- 139 डायल कर कन्फर्म टिकट कर सकते है रद्द........
Posted by : achhiduniya
30 April 2016
रेलवे द्वारा अब टिकट रद्द कराने के लिए 139 की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह व्यवस्था रिजर्वेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट के लिए ही होगी। ऑनलाइन बुक किए गए
टिकट वेबसाइट पर ही रद्द होंगे। 139 की सुविधा उन लोगों के लिए
होगी, जिन्होंने टिकट को काउंटर से खरीदा है। रेलवे के एक वरिष्ठ
अधिकारी के मुताबिक, दलालों और टिकट की ब्लैक मार्केटिंग में
लगे लोगों को बीच से हटाने के लिए किराया वापसी नियमों में बदलाव किया गया था। टिकट रद्द करवाने के लिए
यात्री को 139 डायल कर कन्फर्म टिकट की विस्तृत
जानकारी देनी होगी। इसके बाद यात्री को एक पासवर्ड भेजा जाएगा। यात्री को उसी दिन
रेलवे काउंटर पर जाकर पासवर्ड बताना होगा। इसके बाद उसे किराया रिफंड हो जाएगा।