- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- चापलूसी से रहें दूर …..
Posted by : achhiduniya
29 April 2016
आप
कामयाब जरूर होंगे। स्मार्टनेस से मतलब है, अपने जिम्मे के
काम को अच्छी तरह समझना। अगर आपको जानकार बनना है तो यह जरूरी नहीं कि आपकी पढाई
की डिग्री 85 प्रतिशत वाली हो, तभी आप
कार्यक्षेत्र में सफल हो सकते हैं। स्मार्ट जानकारी और पूरी समझ रखने वाले आप अगर 60 प्रतिशत मार्क्सवाले ही क्यों न हों, इसमें सबसे
मुख्य दो खूबियां हैं- तर्कपूर्ण सोच और जल्दी समझने की काबिलियत।
ऑफिस में जरूरी नहीं है कि आप सफलता पाने के लिए किसी की भी चापलूसी करें, बल्कि आपको अपने आइडियाज पर भी कायम रहने की जरूरत है। ऑफिस में मीटिंग या विचार-विर्मश की स्थिति हो तो उसमें खुलकर भाग लें। जब पक्ष लेने और तय करने की नौबत आए तो अपने विचारों पर स्थिर रहें। ऑफिस में वर्किंग कल्चर को समझकर उसी के अनुसार खुद को डेवलप करें।
ऑफिस में जरूरी नहीं है कि आप सफलता पाने के लिए किसी की भी चापलूसी करें, बल्कि आपको अपने आइडियाज पर भी कायम रहने की जरूरत है। ऑफिस में मीटिंग या विचार-विर्मश की स्थिति हो तो उसमें खुलकर भाग लें। जब पक्ष लेने और तय करने की नौबत आए तो अपने विचारों पर स्थिर रहें। ऑफिस में वर्किंग कल्चर को समझकर उसी के अनुसार खुद को डेवलप करें।