- Back to Home »
- Religion / Social »
- सिंहस्थ महापर्व पहला शाही स्नान 22 को........
Posted by : achhiduniya
21 April 2016
उज्जैन
में 22 अप्रैल हनुमान जयंती से शुरू होने वाले सिंहस्थ महापर्व के इसी दिन होने
वाले पहले शाही स्नान के लिए ये धार्मिक नगरी सज-धज कर तैयार हो गई है। इस दिन
यहां जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था
की गई है। सदी के दूसरे सिंहस्थ महापर्व समागम के लिए विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर
की नगरी में विभिन्न अखाडों में धर्मध्वजा फहराने सहित शहर के मार्गो पर भगवा झंडे
एवं रंग-बिरंगी धर्म पताकाओं से आकर्षक सज्जा की गई है।
खबर है कि अखाडों के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर समेत बडी संख्या में नागा साधु यहां आ चुके हैं। सिंहस्थ में कुल तीन शाही स्नान होंगे। पहला 22 अप्रैल, दूसरा अक्षय तृतीया 9 मई और तीसरा 21 मई को होगा। कुल 10 प्रस्तावित स्नान तिथियां हैं।
खबर है कि अखाडों के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर समेत बडी संख्या में नागा साधु यहां आ चुके हैं। सिंहस्थ में कुल तीन शाही स्नान होंगे। पहला 22 अप्रैल, दूसरा अक्षय तृतीया 9 मई और तीसरा 21 मई को होगा। कुल 10 प्रस्तावित स्नान तिथियां हैं।